ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
👉 चेक लिस्ट बनाए ताकि दूर परीक्षा सेंटर पर जाए तो कुछ भूलें नही। उसमे आपका आधार कार्ड ,एडमिट कार्ड, फोटो, दो पेन, ट्रेन या बस टिकट जिससे भी जाए अवश्य होने चाहिए।
👉 एग्जाम सेंटर में आप शांत रहें और दाए बाएं देखने के बजाए आप खुद पर फोकस करें और चार पांच लंबी सांसे ले कर रिलैक्स हो जाए।
👉 सिंपल और कंफर्टेबल कपड़े पहन कर जाए और ज्वेलरी वगैरा नही ले जाए ना ही घड़ी पहने।
👉 यह याद न करे कि आपको क्या याद है और क्या नहीं । आपकी मेहनत जो भी हुई है उतना आपको अवश्य याद आएगा।
👉 पेपर को आराम से खोले और बीच में से हल करना शुरू करें। उसमे कुछ नही आए तो जबरदस्ती न करे क्योंकि शुरुआत और अंतिम भाग में सरल सवाल हो सकते है।
👉 आप पेपर और आंसर शीट पर जरूरी एंट्री ध्यान से करे और एक बार गलती होने पर ओ एम आर पर व्हाइटनर का उपयोग बेमतलब होता है।
👉 जो सवाल सरल है और आपको आ रहा है उसको आप तत्काल ओ एम आर में भर दे ,अंतिम समय तक नही छोड़े ।
👉 अगर आपको 50 सवाल से ज्यादा मुश्किल लग रहे है तो यकीन करो पेपर कठिन है । रिस्क आप 5/7 से ज्यादा न ले। अन्यथा किनारे से लुड़क कर आप नीचे चले जाएंगे। अगर आप 70 तक कर सकते है तो यकीनन आपको 80/85 सवाल करने ही चाहिए। 50 से 60 और 60 से 65तक आपको 10 से ज्यादा की रिस्क नहीं लेना है।
👉 पेपर हल करते समय आप तीन राउंड लीजिए। पहला वो जिसमे आप कन्फर्म हो और तत्काल उत्तर आ रहा है तथा आंसर भी ज्यादा एनीलिटिकल नही हो। दूसरे में आप एनालिटिकल सवाल हल करे और तीसरे में आप उनको हल करो जो आपको कन्फ्यूज कर रहे है। अंतिम रूप में रिस्क वाले सवाल जिनमे से आपको संभावित आंसर पर कम संशय हो।
👉 आप हल करते समय दो तरीके आजमाएं, पहला आंसर क्या है ! और दूसरा गलत क्या है !
👉 सवाल ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है। सवाल लगातार एक पैटर्न में नही होते। क्या सुमेलित "नही" है और क्या सही "है"। निम्न में से सही "नही" है। इत्यादि ध्यान से पढ़े।
हो सके तो पेन से टिक करे।
👉 याद रखिए एग्जाम सेंटर में आप किसी को न देखें और अपना ध्यान अपने काम पर लगाए इससे आपकी क्षमता 15/20% अधिक बढ़ जाएगी।
👉 सेंटर में एंट्री से पहले किसी से तैयारी को ले कर बात न करे क्योंकि बेमतलब है।
👉 आप स्वाभाविक रहिए और यकीन मानिए आपने तैयारी की है तो आप सही कर रहे हो। आप पेपर हल करने में जबरदस्ती न करें और जितना आता है उसी हिसाब से आप यह लड़ाई जीत सकते है।
👉 परीक्षा से पहले तक हम पढ़ते है लेकिन ध्यान दे वो अब निरर्थक है । आपने जो लंबे समय से तैयारी की है वो ही काम आयेगी सो आप कॉन्फिडेंट रहें और तनाव न लें।
धन्यवाद सर जी 🙏
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंबहुत ही अच्छी लाइन लिखी है ,गुरुदेव
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंThank you sir
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंगुरु जी आपने जो बात लिखी है वो सही और सटीक है अपने खुद पर भरोसा रखना चाहिए, जितना आता है उतना ही करना चाहिए ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहिए !!!
जवाब देंहटाएंबहुत शानदार जानकारी दी गुरु जी। धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंGood points for all Aspirants
जवाब देंहटाएंबहुत ही उपयोगी जानकारी।
जवाब देंहटाएंThank you sir
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंVery important tips sir thank you so much.
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंBahut bahut sukriya sir
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंधन्यवाद सर जी।
जवाब देंहटाएंVery good sir ji
जवाब देंहटाएंVery nice sir ji
जवाब देंहटाएंजगराम जी यह पोस्ट विद्यार्थियों के लिए उत्साहवर्धक और प्रेरणा
जवाब देंहटाएंजी थैंक यू
हटाएंThank you so much sir for sharing such beautiful tips
जवाब देंहटाएंWelcome
हटाएंThank you sir
जवाब देंहटाएं🙏 Very good👌
Welcome
हटाएंVery true information for students
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंशानदार सर
जवाब देंहटाएंजय हो
जवाब देंहटाएंThanks sir your most helpful tips
जवाब देंहटाएंThanku
जवाब देंहटाएंआपके लेख ओर आपकी द्वारा दी गयी जानकरी विद्यार्थियों के लिये हमेसा से ज्ञानवर्धक रहती है। आपके द्वारा समय समय पर दिए जाने वाले मार्गदर्शन के लिए आपका आभार
जवाब देंहटाएंओमप्रकाश गुर्जर बांदीकुई दौसा
Thank you OM ji
हटाएंThanku sir ..it is helpful.
जवाब देंहटाएंWelcome Narayan ji
जवाब देंहटाएंHelpful tips sir...
जवाब देंहटाएंThank u
हटाएंThank u Sar ji
जवाब देंहटाएंशानदार लेख 👍👍
जवाब देंहटाएं👌👌
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएं🙏🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंThankyou sir ji
जवाब देंहटाएंThankyou sir ji 👏
जवाब देंहटाएंawesome, sir ji thanks
जवाब देंहटाएंVery informative information for all Aspirants
जवाब देंहटाएंएक प्रतियोगी के लिए बेहद उपयोगी जानकारी, आपका आभार 🙏 , पुरे ब्लॉग को ध्यान से पढ़कर नयी जानकारी मिली,अपनी समझ बेहतर हुई, खासकर कोटपूतली के युवा वर्ग को आपसे प्रेरित होने की उम्मीद रखता हूँ, कुछ दिनों पहले ही आपके बारे मे सुनने को मिला तो बेहद अच्छा लगा, नयी जानकारी के मुताबित आपका स्थानाँतरण खेतड़ी हुआ है, मैं आपके पडोसी गॉव सुन्दरपुरा से होने के नाते आपसे व्यक्तिगत मिलने का इच्छुक हूँ, आपको उचित लगे तो मोबाइल नंबर शेयर करें की कृपा करें,
जवाब देंहटाएंप्रतियोगी - सतीश कसाना (सुन्दरपुरा कोटपूतली )
Mo -9887544420