कट्टर हिंदुत्व से कट्टर तालिबान तक संबंध !

देवबंद से तालिबान तक: वैचारिक समानता या राजनीतिक दूरी? 🕌 देवबंद से तालिबान तक: वैचारिक समानता या राजनीतिक दूरी? भारत–तालिबान संबंध : वक्त की ज़रूरत हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्ताक़ी की भारत यात्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा बटोरी। यह यात्रा भारत–अफ़ग़ानिस्तान संबंधों को नए सिरे से देखने का अवसर प्रदान करती है। वर्षों तक दोनों के बीच संवाद सीमित रहा, पर अब भू–राजनीतिक परिस्थितियों ने दोनों को बातचीत की मेज़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। सवाल यह भी है कि — क्या तालिबान की वैचारिक जड़ें देवबंद से जुड़ी हैं, और क्या भारत को ऐसे समूह से संबंध बढ़ाने चाहिए? आइए इसे क्रमवार समझते हैं 👇 🕋 1. देवबंद और तालिबान का वैचारिक संबंध 🔸 ऐतिहासिक आधार दारुल उलूम देवबंद की स्थापना 1866 में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध धार्मिक और शैक्षणिक आंदोलन के रूप में हुई। इसका उद्देश्य था इस्लामी शिक्षा, नैतिकता और सामाजिक सुधार को पुनर्जीवित करना। 🔸 वैचारिक समानता, प्रत्यक्ष संबंध नहीं “तालिबान” शब्द का अर्थ है विद्यार्थी — उनके कई सदस...

परीक्षा देने से पहले और परीक्षा के समय ध्यान देने योग्य बातें

 ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

परीक्षा में ध्यान देने वाली मुख्य बातें


👉 चेक लिस्ट बनाए ताकि दूर परीक्षा सेंटर पर जाए तो कुछ भूलें नही। उसमे आपका आधार कार्ड ,एडमिट कार्ड, फोटो, दो पेन, ट्रेन या बस टिकट जिससे भी जाए अवश्य होने चाहिए।

 

👉 एग्जाम सेंटर में आप शांत रहें और दाए बाएं देखने के बजाए आप खुद पर फोकस करें और चार पांच लंबी सांसे ले कर रिलैक्स हो जाए। 


👉 सिंपल और कंफर्टेबल कपड़े पहन कर जाए और ज्वेलरी वगैरा नही ले जाए ना ही घड़ी पहने।


👉 यह याद न करे कि आपको क्या याद है और क्या नहीं । आपकी मेहनत जो भी हुई है उतना  आपको अवश्य याद आएगा।


👉 पेपर को आराम से खोले और बीच में से हल करना शुरू करें। उसमे कुछ नही आए तो जबरदस्ती न करे क्योंकि शुरुआत और अंतिम भाग में सरल सवाल हो सकते है।


👉 आप पेपर और आंसर शीट पर जरूरी एंट्री ध्यान से करे और एक बार  गलती होने पर ओ एम आर पर व्हाइटनर का उपयोग बेमतलब होता है। 


👉 जो सवाल सरल है और आपको आ रहा है उसको आप तत्काल ओ एम आर में भर दे ,अंतिम समय तक नही छोड़े ।


👉 अगर आपको 50 सवाल से ज्यादा मुश्किल लग रहे है तो यकीन करो पेपर कठिन है । रिस्क आप 5/7 से ज्यादा न ले। अन्यथा किनारे से लुड़क कर आप नीचे चले जाएंगे।  अगर आप 70 तक कर सकते है तो यकीनन आपको 80/85 सवाल करने ही चाहिए। 50 से 60 और 60 से 65तक आपको 10 से ज्यादा की रिस्क नहीं लेना है।


👉 पेपर हल करते समय आप तीन राउंड लीजिए। पहला वो जिसमे आप कन्फर्म हो और तत्काल उत्तर आ रहा है तथा आंसर भी ज्यादा एनीलिटिकल नही हो। दूसरे में आप एनालिटिकल सवाल हल करे और तीसरे में आप उनको हल करो जो आपको कन्फ्यूज कर रहे है। अंतिम रूप में रिस्क वाले सवाल जिनमे से आपको संभावित आंसर पर कम संशय हो।


👉 आप हल करते समय दो तरीके आजमाएं, पहला आंसर क्या है ! और दूसरा गलत क्या है ! 


👉 सवाल ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है। सवाल लगातार एक पैटर्न में नही होते। क्या सुमेलित "नही" है और क्या सही "है"। निम्न में से सही "नही" है। इत्यादि ध्यान से पढ़े।
 हो सके तो पेन से टिक करे।


👉 याद रखिए एग्जाम सेंटर में आप किसी को न देखें और अपना ध्यान अपने काम पर लगाए इससे आपकी क्षमता 15/20% अधिक बढ़ जाएगी।


👉 सेंटर में एंट्री से पहले किसी से तैयारी को ले कर बात न करे क्योंकि बेमतलब है।


👉  आप स्वाभाविक रहिए और यकीन मानिए आपने तैयारी की है तो आप सही कर रहे हो। आप पेपर हल करने में जबरदस्ती न करें और जितना आता है उसी हिसाब से आप यह लड़ाई जीत सकते है।


👉 परीक्षा से पहले तक हम पढ़ते है लेकिन ध्यान दे वो अब निरर्थक है । आपने जो लंबे समय से तैयारी की है वो ही काम आयेगी सो आप कॉन्फिडेंट रहें और तनाव न लें।


टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही अच्छी लाइन लिखी है ,गुरुदेव

    जवाब देंहटाएं
  2. गुरु जी आपने जो बात लिखी है वो सही और सटीक है अपने खुद पर भरोसा रखना चाहिए, जितना आता है उतना ही करना चाहिए ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहिए !!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत शानदार जानकारी दी गुरु जी। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. जगराम जी यह पोस्ट विद्यार्थियों के लिए उत्साहवर्धक और प्रेरणा

    जवाब देंहटाएं
  5. आपके लेख ओर आपकी द्वारा दी गयी जानकरी विद्यार्थियों के लिये हमेसा से ज्ञानवर्धक रहती है। आपके द्वारा समय समय पर दिए जाने वाले मार्गदर्शन के लिए आपका आभार
    ओमप्रकाश गुर्जर बांदीकुई दौसा

    जवाब देंहटाएं
  6. एक प्रतियोगी के लिए बेहद उपयोगी जानकारी, आपका आभार 🙏 , पुरे ब्लॉग को ध्यान से पढ़कर नयी जानकारी मिली,अपनी समझ बेहतर हुई, खासकर कोटपूतली के युवा वर्ग को आपसे प्रेरित होने की उम्मीद रखता हूँ, कुछ दिनों पहले ही आपके बारे मे सुनने को मिला तो बेहद अच्छा लगा, नयी जानकारी के मुताबित आपका स्थानाँतरण खेतड़ी हुआ है, मैं आपके पडोसी गॉव सुन्दरपुरा से होने के नाते आपसे व्यक्तिगत मिलने का इच्छुक हूँ, आपको उचित लगे तो मोबाइल नंबर शेयर करें की कृपा करें,
    प्रतियोगी - सतीश कसाना (सुन्दरपुरा कोटपूतली )
    Mo -9887544420

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगर आपका बच्चा Arts Stream में है तो Sociology जरूर पढ़ाएँ

स्कूल व्याख्याता, असिस्टेंट प्रोफेसर और नेट जेआरएफ, AHDP या LSA के लिए महत्वपूर्ण पुस्तक सूची

जीवन में सफलता के लिए 8 बेस्ट टिप्स